'ऑपरेशन अजय' के तहत इज़राइल से भारतीय नागरिकों को वापस लाने का काम शुरू कर दिया गया है. बुधवार को देर रात विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ये जानकारी दी थी. अब गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ये जानकारी दी है कि "जैसा कि कल विदेश मंत्री द्वारा घोषणा की गई थी, इज़राइल से वापस आने को इच्छुक हमारे नागरिकों की वापसी की सुविधा के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया गया है. पहली चार्टर उड़ान भारतीय नागरिकों को लेने के लिए आज रात तेल अवीव पहुंचेगी और कल सुबह भारत लौटने की संभावना है..."
उन्होंने बताया कि चार्टर उड़ान आज देर शाम तेल अवीव पहुंचेगी.इसमें 230 यात्रियों के सवार होने की उम्मीद है. हमारे पास सभी विकल्प हैं, लेकिन निकासी में भारतीय वायुसेना की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता.