Former Pope Benedict XVI Death: वेटिकन सिटी के पूर्व पोप बेनेडिक्ट XVI का 95 साल की उम्र में निधन हो गया. शनिवार को स्थानीय समय अनुसार 9:30 बजे बेनेडिक्ट ने वेटिकन सिटी में अंतिम सांस ली. वेटिकन चर्च के प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए इस बारे में जानकारी दी.
बेनेडिक्ट करीब आठ साल तक रोमन कैथोलिक चर्च के पोप रहे. साल 2013 में पोप के पद को छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा की थी. हाल के दिनों में वो वेटिकन गार्डन में एक छोटे से मठ, मेटर एक्लेसिया में रहने लगे थे.