चुनावी धांधली मामले में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जॉर्जिया के जेल अधिकारियों के सामने सरेंडर कर दिया. हालांकि, ट्रंप को एक लंबी प्रक्रिया के बाद दो लाख डॉलर के मुचलके पर रिहा किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मामला 2020 में जॉर्जिया के इलेक्शन रिजल्ट्स को पलटने की कोशिश करने से जुड़ा है और इसी के तहत ट्रंप ने अटलांटा की फुल्टन काउंटी जेल में सरेंडर किया.
ट्रंप समेत अन्य 18 लोग भी इस मामले में आरोपी हैं.बता दें कि ये इस साल में चौथी बार है जब ट्रंप ने आपराधिक आरोप के मामले में सरेंडर किया है. सरेंडर करने से पहले भारी मात्रा में ट्रंप के समर्थक जेल के बाहर जमा हुए और विरोध प्रदर्शन भी किया. रिहा होने के बाद ट्रंप न्यू जर्सी के लिए रवाना हो गए.
G20 Summit: जी-20 सम्मेलन के तहत दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक क्या-क्या रहेगा बंद?