पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स मामले में मियामी कोर्ट में सरेंडर कर दिया दिया जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में करीब 45 मिनट कार्यवाही चली जिस दौरान ट्रंप ने खुद को निर्दोष बता. हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनवाई के बाद अदालत ने ट्रंप को सशर्त रिहाई भी दी. अमेरिकी मीडिया CBC NEWS की मानें तो सशर्त मिली इस रिहाई के दौरान ट्रंप को कुछ नियमों का सख्ती से पालन करना बाध्यकारी होगा.
ये भी देखें । Jack Dorsey on Modi Govt: किसान आंदोलन के समय सरकार ने दी थी धमकी', Twitter के Ex CEO ने किया ये खुलासा?
मालूम हो कि बीते साल ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित मार ए लागो रिसॉर्ट पर FBI की रेड में करीब 11,000 डॉक्यूमेंट्स को सीज किया गया था जिनमें से करीब 100 क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट्स थे. आरोपों में कहा गया था कि इन डॉक्यूमेंट्स को अपने रिसॉर्ड में लाने की गतिविधि में खुद ट्रंप भी शामिल थे. न्याय विभाग के मुताबिक जब ट्रंप ने 2021 में व्हाइट छोड़ा तो वो अपने साथ अत्यंत संवेदनशील दस्तावेजों को भी साथ ले गए थे.