अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (President Donald Trump) का विवादों से गहरा नाता है. अक्सर किसी न किसी विवाद (Trump Controversy) की वजह से सुर्खियों में रहने वाले ट्रम्प एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. ये मामला पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को सीक्रेट पेमेंट के तौर पर 130,000 डॉलर देने का है. आपको बता दें कि कई महिलाओं ने उन पर यौन उत्पीड़न के भी आरोप लगाए. उनके कई सुझाव और अपनी बेटी सहित महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां विवादों में रहे. लेकिन इन विवादों में सबसे प्रमुख वह वीडियो रहा जो पांच वर्ष बाद सामने आया जिसमें ट्रम्प ये कह रहे हैं कि वह महिलाओं का यौन उत्पीड़न कर स्टार की छवि होने के कारण बच निकलने में सक्षम हैं.
टीवी रियलिटी शो द एप्रेंटिस में भाग ले चुकीं सुम्मेर जेरवोस ने आरोप लगाया था कि ट्रंप ने 2007 में उनका यौन शोषण किया. वहीं वॉशिगटन पोस्ट के मुताबिक 1990 में ट्रंप ने क्रिस्टीन एंडरसन नाम की एक महिला के साथ न्यूयॉर्क के एक रात के कार्यक्रम में छेड़छाड़ की. ट्रंप पर ऐसे आरोप 5 दूसरी महिलाओं ने भी लगाए हैं.
इसके अलावा टैक्स चोरी, सरकारी खजाना के दुरुपयोग का मामला, चुनाव में धांधली और आधिकारिक दस्तावेज फाड़कर फ्लश करने का आरोप भी है. ट्रंप पर ये भी आरोप लगे हैं कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति के तौर पर अपनी पहचान का इस्तेमाल उन्होने व्यक्तिगत फायदे के लिए किया. न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक ट्रम्प ने पॉलिटिकल फंड रेजिंग के लिए कई प्रोग्राम विदेशों में किए जिसका पैसा अपनी जेब में डाल लिया जबकि ये चैरिटी के नाम पर किए गए थे.