अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की ट्विटर पर एक बार फिर वापसी हो गई है.ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk)ने एक ट्वीट के माध्यम से इसकी घोषणा की है.मस्क ने एक दिन पहले ही ट्विटर पर यूजर्स से ये सवाल पूछा था कि क्या डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को बहाल किया जाना चाहिए? या नहीं जिसके बाद पोल के नतीजे आए जिसमें 52 प्रतिशत लोगों ने ट्रंप के अकाउंट को बहाल करने की मांग की. तो वहीं 48 प्रतिशत लोग इसके खिलाफ भी दिखे.
ये भी देखें: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक, बढ़ाया मदद का हाथ
एलन मस्क ने ट्विटर पर लिखा "जनता ने अपना जवाब दे दिया...ट्रंप के अकाउंट को बहाल कर दिया जाएगा." इससे पहले, उन्होंने प्लेटफॉर्म के यूजर्स से ये पूछा था कि क्या पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के अकाउंट को बहाल किया जाना चाहिए.
ये भी देखें: दुनिया के सामने आई उत्तर कोरिया के तानाशाह की बेटी, बैलिस्टिक मिसाइल की लॉन्चिंग का था मौका
दरअसल, 6 जनवरी, 2021 को यूएस कैपिटल में दंगे हुए थे और इसके लिए एक हद तक डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार माना गया था जिसकी जांच अभी चल रही है , उस दौरान वे अपने समर्थकों से ट्विटर के माध्यम से ही अधिकतर बातें किया करते थे और यही कारण रहा कि उन्हें दंगों के ठीक बाद सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म से बैन कर दिया गया. तब से पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति अपने सोशल नेटवर्किंग ऐप ट्रुथ सोशल (Truth Social) पर एक्टिव हैं.