Rishi Sunak: ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के हाउसिंग कॉम्पलैक्स में अवैध तरीके से घुसने पर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के उत्तरी इंग्लैंड स्थित हाउसिंग कॉम्पलैक्स में घुस रहे चार लोगों को नॉर्थ यॉर्कशायर पुलिस हिरासत में लेकर परिसर से बाहर कर दिया.
ये भी पढ़ें : Kenya की संसद में प्रदर्शनकारियों का हमला, परिसर में आग लगाई; गोलीबारी में 10 की मौत
खबर है कि इस घटना के बाद ही प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के हाउसिंग कॉम्पलैक्स की सिक्योरिटी को और भी ज्यादा सख्त कर दिया गया है. ‘यूथ डिमांड’ नाम के एक समूह ने वीडियो साझा किया जिसमें उसका एक सदस्य सुनक के आवासीय परिसर पर तालाब के पास दिखाई दे रहा है. यह घटना ब्रिटेन के आम चुनाव से ठीक एक सप्ताह पहले हुई है.