French President Election: फ्रांस के मौजूदा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है. उन्होंने दक्षिणपंथी मरीन ले पेन को हराकर लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है. मैक्रों को 58.2 प्रतिशत वोट मिले हैं. मरीन ले पेन को 41.8 फीसदी वोट मिले. मैक्रों लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति बने रहेंगे.
जीत के बाद मैक्रों ने एफिल टावर (Eiffel Tower) के पास समर्थकों से कहा कि अब चुनाव समाप्त हो गया है, वह "सभी के लिए राष्ट्रपति" होंगे. मैक्रों के समर्थक नतीजों के बाद कई शहरों में सड़कों पर उतरकर जश्न मना रहे हैं. वहीं उनकी जीत के विरोध में पेरिस में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े.
बता दें कि पांच साल पहले भी मैक्रों ने ली पेन को करारी मात देकर 39 वर्ष की उम्र में फ्रांस के सबसे युवा राष्ट्रपति बनने का गौरव हासिल किया था.
यह भी पढ़ें: PM Modi ने की फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से फोन पर बात, इन मुद्दों पर हुई अहम चर्चा
जीत के बाद मैक्रों को बधाई देने वालों का तांता लग गया. यूरोपीय आयोग की प्रेसिडेंट उर्सला वो डेर लेयन ने फ्रेंच में ट्वीट कर कहा कि हम एक साथ मिलकर फ्रांस और यूरोप को प्रगति के रास्ते पर आगे ले जाएंगे.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी मैक्रों की जीत का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि फ्रांस हमारे सबसे करीबी और सबसे महत्वपूर्ण सहयोगियों में से एक है. मैं उन मुद्दों पर एक साथ काम करना जारी रखने के लिए तत्पर हूं जो हमारे दोनों देशों और दुनिया के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं.
मैक्रों की जीत के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी उन्हें बधाई दी. जेलेंस्की ने रविवार को मैक्रों को यूक्रेन का सच्चा दोस्त कहा और उनके समर्थन की सराहना की.