France: चार फ्रांसीसी जजों ने निकारागुआ जाने वाली फ्लाइट के 303 यात्रियों से पूछताछ शुरू कर दी है. इन्हें 'मानव तस्करी' के संदेह में हिरासत में लिया गया था. वैट्री एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए अधिकांश यात्री भारतीय हैं.
जजों के पास यात्रियों से बात पूरी करने के लिए दो दिन का समय होता है और उनके पास हिरासत के आदेश को शुरू में आठ दिन और आवश्यकता पड़ने पर और आठ दिन तक बढ़ाने का अधिकार होता है.
फ्रांसीसी मीडिया के अनुसार, कुछ यात्री हिंदी और कुछ तमिल में बात कर रहे हैं. माना जा रहा है कि उन्होंने अपने परिवारों से फोन पर संपर्क किया था.
बता दें कि भारतीय दूतावास ने शनिवार को कहा कि वह वर्तमान में वैट्री एयरपोर्ट पर भारतीयों की सलामती और स्थिति के शीघ्र समाधान के लिए फ्रांस सरकार के साथ काम करना जारी रखेगा.
Video: ड्रग तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस ने धारण किया सांता क्लॉज का भेष