France Midterm Elections: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने यूरोपीय संसद के लिए चुनाव में अपनी पार्टी की करारी हार के बाद रविवार को नेशनल असेंबली भंग कर दी और मध्यावधि चुनाव कराने की घोषणा की. राष्ट्रपति भवन ‘एलिसी पैलेस’ से राष्ट्र के नाम संबोधन में मैक्रों ने कहा, "मैंने संसदीय चुनाव कराने का फैसला किया है. इसलिए मैं नेशनल असेंबली को भंग कर रहा हूं."
उन्होंने कहा कि मतदान 30 जून और 7 जुलाई को दो चरण में होगा. यूरोपीय संघ के संसदीय चुनाव में धुर दक्षिणपंथी पार्टी नेशनल रैली काफी आगे रही है जबकि मैक्रों की यूरोपीय समर्थक मध्यमार्गी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है.