France Riots: फ्रांस की राजधानी पेरिस में पुलिस की गोलीबारी से 17 साल के लड़के के मारे जाने के बाद फैली हिंसा (France burning in fire of violence) अभी भी जारी है. रविवार को प्रदर्शनकारी युवाओं ने एक जलती हुई कार को एक उपनगर के मेयर के घर में जबरन घुसा ( car rammed into mayors house,) दी. जिससे मेयर की पत्नी और बच्चे बुरी तरह से घायल (mayor's house, wife and children injured) हो गए. उपद्रवी यहीं नहीं रुके उन्होंने मेयर के घर में जमकर तोड़फोड़ भी की.
France Protest: फ्रांस में आगजनी और हिंसा का दौर जारी, 875 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
मेयर विन्सेंट जीनब्रून ने खुद अपनी आपबीती ट्विटर पर सुनाई. उन्होंने लिखा - मुझे और मेरे परिवार को नुक्सान पहुंचाने के लिए प्रदर्शनकारियों ने मेरे घर पर हमला किया. जब इन लोगों ने हमला किया तब मेरा परिवार सो रहा था. वहीं लोकल मीडिया के मुबातिक हिंसा के मामलों में अब थोड़ी कमी देखी जा रही है. पुलिस ने प्रदर्शन शुरू होने के बाद से अब तक करीब 3,000 (more then 3000 arrested) से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. रविवार तड़के 719 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है.