France stabbing: फ्रांस के एनेंसी शहर (Annency) में गुरुवार को एक हमलावार ने चाकू से हमला कर बच्चों सहित कई लोगों को घायल कर दिया है. खबर है कि दो बच्चों की हालत नाजुक है. पार्क में हुए इस हमले की कई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
फ्रांस(France) के गृह मंत्री गेराल्ड डारमेनिन (French Interior Minister Gerald Darmanin) ने कहा कि पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं फ्रांस के प्रधानमंत्री एलिसाबेथ बोर्न (Prime Minister Elisabeth Borne) घटना स्थल का दौरा करेंगी. इस घटना को लेकर पेरिस में सांसदों ने संसद की कार्यवाही के बीच में एक मिनट का मौन रखा.