चीन के विदेश मंत्री किन गैंग (Qin gang) गुरुवार को पहली बार भारत (India) दौरे पर आए हैं और इससे पहले बुधवार को चीन की ओर से बड़ा बयान आया है. चीन ने कहा है कि वो भारत के साथ अपने संबंधों को 'महत्व' (Important) देता है. दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्ते वहां के लोगों के बुनियादी हित में है.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi: कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल का लेक्चर, 'सुनना सीखना' और लोकतांत्रिक माहौल पर दिया जोर
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक हॉन्ग कॉन्ग से प्रकाशित होने वाले एक अखबार मॉर्निंग पोस्ट' ने चीनी विदेश मंत्री के भारत दौरे को "रिश्तों को बेहतर करने का प्रयास" बताया है. बता दें कि इस बार भारत G-20 सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है, और किन गैंग G-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने दिल्ली आए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि G-20 मीटिंग के अलावा किन भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात कर सकते हैं.