जी-20 वर्किंग ग्रुप की बैठक श्रीनगर में हो रही है, लेकिन इस सम्मेलन में चीन, तुर्किए और सउदी अरब हिस्सा नहीं लेंगे. चीन और तुर्किए ने तो पहले ही रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया था. अब सउदी अरब भी शामिल नहीं होगा. इसच बैठक के बारे में केंद्रीय पर्यटन सचिव अरविंद सिंह ने बताया था कि श्रीनगर में होने जा रही इस बैठक में जी-20 के लिए तय किए गए पर्यटन के जुटे पांच विषयों के साथ फिल्म टूरिज्म व ईको टूरिज्म को लेकर चर्चा की जाएगी. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हाल ही में केंद्रीय गृह सचिव के साथ ही सुरक्षा तैयारियों को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की गई है. जिसमें सुरक्षा व्यवस्था को फुल प्रूफ रखने को लेकर पूरी योजना बनाई गई है. उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान जम्मू-कश्मीर में आए बदलावों और विकास कार्यों को भी दिखाया जाएगा. ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जम्मू-कश्मीर को लेकर पड़ोसी देश की ओर से जो भ्रम फैलाया जाता है उससे पर्दा हट सके. इसका फायदा राज्य के पर्यटन को भी मिलेगा. इस बैठक में जी-20 देशों के अलावा 180 विदेशी मेहमान पहुंच रहे हैं. लेकिन चीन, तुर्किए और सउदी अरब शामिल नहीं हो रहा है. चीन ने श्रीनगर को विवादित क्षेत्र बताया है. यानी जी-20 सदस्य देशों में से 17 सदस्य देश शामिल हुए हैं. दूसरी ओर पाकिस्तान के विदेश मंत्री विलाबल भूट्टो ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को दौरा किया है.