G-20 summit: इंडोनेशिया के बाली में हो रहे G-20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा दिन है. पीएम मोदी समेत सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों (G20 leaders) ने बाली (Bali) के मशहूर मैंग्रोव जंगलों (mangrove forests) का सैर किया. दरअसल जलवायु परिवर्तन (climate change) भी इस समिट के एजेंडे में शामिल है जिसे देखने के लिए राष्ट्राध्यक्ष मैंग्रोव वन पहुंचे. मैंग्रोव जैव विविधता का सबसे बड़ा केन्द्र है. हाल ही में भारत ग्लोबल मैंग्रोव एलायंस में शामिल होने पर सहमति दी है, जिसे इंडोनेशिया और यूएई द्वारा संयुक्त रूप से लॉन्च किया था. इसलिए मैंग्रोव वन के दौरे में पीएम मोदी ने खास दिलचस्पी दिखाई. वन पहुंचने पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन सीढ़ियों पर लड़खड़ा गए तब नजदीक में मौजूद इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो ने उन्हें संभाला.
समुद्र किनारे डेल्टा क्षेत्र में मैंग्रोव होते हैं
खारे और मीठे जल के संगम का क्षेत्र
गरम जलवायु वाले प्रदेश में होते हैं
जल का निरंतर प्रवाह जरूरी होता है
मिट्टी में ऑक्सीजन कम होना जरूरी
स्वयं का पारिस्थितिकी तंत्र बनाते हैं
कई अन्य प्रजातियों को आश्रय देते हैं
इंडोनीशिया में 21,000 वर्ग किमी क्षेत्र
भारत के सुंदरवन का मैंग्रोव वन प्रसिद्ध
50 से भी अधिक जातियों के मैंग्रोव पौधे