G-7 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जी-7 समिट (G-7 Summit) के लिए जर्मनी (Germany) पहुंचे हैं. इस दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट कर बताया, ''जी-समिट सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने जलवायु, ऊर्जा, स्वास्थ्य के अलावा हरित विकास, स्वच्छ ऊर्जा सतत जीवन शैली समेत पूरे विश्व की भलाई के लिए भारत के प्रयासों पर प्रकाश डाला है.'' इससे पहले पीएम मोदी (PM Modi) ने दुनिया भर से आए राष्ट्राध्यक्षों के साथ फोटो सेशन (Photo Session) भी करवाया. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President) ने पीएम मोदी के कंधे पर हाथ रखकर अपनी उपस्थिति का एहसास करवाया तो पीएम मोदी ने भी उसी लहजे में पलटकर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया.
ये भी पढ़ें| सभी गांवों में पहुंचा दी बिजली... PM Modi के इस दावे पर सवाल क्यों उठा रहे हैं लोग?
वहीं इसके पहले जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने सोमवार को जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. शोल्ज ने दक्षिणी जर्मनी में शिखर सम्मेलन के सुरम्य आयोजन स्थल श्लॉस इलमाउ पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की. मोदी जी-7 के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रविवार से दो-दिवसीय यात्रा पर जर्मनी में हैं.