प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के फूड-एनर्जी सिक्योरिटी के पहले सेशन को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना (Corona) और यूक्रेन संकट (Russia-Ukraine war) ने विश्व में तबाही मचाई है. बकौल मोदी, विश्व को मिलकर यूक्रेन में युद्ध विराम का रास्ता खोजना होगा क्योंकि युद्ध से ग्लोबल सप्लाई चेन प्रभावित हुई है. उन्होंने कहा कि एक ऐसे समय जब UN जैसी संस्थाएं कई मुद्दों पर विफल साबित हुई हैं, ऐसे में विश्व को G20 से काफी अपेक्षाएं हैं और हमें शांति का मजबूत संदेश देना होगा. गौरतलब है कि भारत को इस बार G20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता सौंपी जाएगी.
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना और यूक्रेन-रूस युद्ध के चलते दुनिया की सप्लाई चेन प्रभावित हुई है. जिससे दुनिया में तबाही फैल गई है. पीएम ने कहा कि UN जैसी संस्थाएं इन मुद्दों पर विफल रही हैं, ऐसे में हम सभी को मिलकर यूक्रेन युद्ध रोकने का रास्ता निकालना होगा.
अपने संबोधन से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से भी मुलाकात की. दोनों नेता एक-दूसरे से काफी देर तक चर्चा करते दिखे. पीएम मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ भी गर्मजोशी से मिले. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर, NSA अजीत डोभाल और G20 शेरपा अमिताभ कांत संग भी मंथन करते देखे गए थे.
G-20 Summit: क्या है जी-20, भारत के लिए क्यों है अहम- जानिए
बता दें कि सोमवार रात जब पीएम मोदी इंडोनेशिया के बाली पहुंचे तो उनका पारंपरिक स्वागत किया गया. भारतीय मूल के लोगों का उत्साह भी देखते ही बनता था. इस दौरान लोगों ने 'चिट्ठी आई है' गीत भी गाया.