जापान (Japan) के हिरोशिमा (Hiroshima) में जी-7 (G-7)बैठक में पीएम मोदी (PM Modi)पहुंच चुके हैं. जहां का एक सामने आया है. जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ पीएम मोदी का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. वीडियो में दिख रहा है कि बाइडेन जैसे ही बैठक में पहुंचे वो पीएम मोदी को देखते ही उनके पास गए और गर्मजोशी के साथ उनको गले लगाया.
बाइडेन-मोदी की केमिस्ट्री में भारत और अमेरिका के मजबूत रिश्तों झलक साफ दिखी. बता दें कि इस बैठक में जापान और अमेरिका के अलावा ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा और इटली के साथ-साथ यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि भी शामिल हुई हैं.
भारतीय विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि इस बैठक में सम्पर्क बढ़ाने, सुरक्षा, परमाणु निरस्त्रीकरण, आर्थिक सुरक्षा, क्षेत्रीय मुद्दे, जलवायु परिवर्तन, खाद्य एवं स्वास्थ्य तथा विकास के अलावा डिजिटलीकरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसे मुद्दों पर चर्चा की जा रही है.