PM Modi Japan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान दौरे पर हैं, जहां उन्होंने हिरोशिमा पीस मेमोरियल पार्क (Hiroshima Peace Memorial Park) जाकर परमाणु हमले मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी, इस दौरान पीएम मोदी के साथ अन्य देशों के बड़े नेता भी मौजूद थे. जिन्होंने हिरोशिमा पीस मेमोरियल पार्क में पुष्पांजलि अर्पित की. बता दें कि यह पार्क न्यूक्लियर अटैक (Nuclear Attack) के पीड़ितों की याद में बनाया गया है. दरअसल, 6 अगस्त 1945 को अमेरिका ने हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराया था. जिसमें लाखों लोग मारे गए थे.
वहीं पीएम मोदी ने हिरोशिमा में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के साथ भी द्विपक्षीय बैठक की. दोनों नेता गर्मजोशी के साथ एक-दूसरे से गले मिले. इससे पहले हिरोशिमा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के बीच भी शनिवार को मुलाकात हुई. ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. ये मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है.
यहां भी क्लिक करें: PM Modi Meets Zelensky: हिरोशिमा में PM मोदी से मिले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, जानिए क्या हुई बात?