Haiti: हैती की राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस में सोमवार सुबह सामूहिक हिंसा भड़क गई. कुछ हथियारबंद गिरोहों ने राजधानी के पॉश इलाकों में हमले गिए, जिसमें कम से कम 12 लोगों के मारे जाने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हथियाबंद लोगों ने लाबूले और थोमसिन इलाकों में घरों में लूटपाट की. आनन-फानन में लोग वहां से भाग गए, जबकि कुछ लोगों ने रेडियो स्टेशनों के जरिए पुलिस से मदद की गुहार लगाई.
एसोसिएटेड प्रेस के एक फोटो पत्रकार के मुताबिक, उन्होंने लाबूले और थोमासिन इलाकों के करीब पेटियनविल्ले में सड़कों पर कम से कम 12 लोगों के शव पड़े देखे.
बता दें कि पोर्ट-ऑ-प्रिंस में बीती 29 फरवरी को हिंसक गिरोहों के हमलों के बावजूद आसपास के इलाकों में स्थिति शांतिपूर्ण थी.
लगातार जारी हिंसा पर अंकुश लगाने के लिए हैती की सरकार ने रविवार को घोषणा की कि वह रात के कर्फ्यू को 20 मार्च तक बढ़ा रही है.
इसे भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में छत ढहने से छह लोगों की मौत