इराक की राजधानी बगदाद (Baghdad)में फुटबाल स्टेडियम के पास धमाका हुआ है. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक घायल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, फुटबाल खेलने के दौरान ही यह ब्लास्ट हुआ. मृतकों और घायलों में फुटबॉल खेल रहे लोग शामिल हैं.
ये भी पढ़े:दुनिया की 5 सबसे ऊंची प्रतिमाएं, जानिए किस स्थान पर है स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
टैंकर में हुआ जोरदार धमाका
रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लास्ट (Blast)स्टेडियम के पास खड़े गैस टैंकर में हुआ धमाका इतना जोरदार था, कि आसपास के घरों की खिड़कियां और दरवाजे हिलने लगे. साथ ही घटनास्थल के पास पार्क हुए कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. इराक के राष्ट्रपति अब्दुल लतीफ राशिद ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. अधिकारियों ने नाम ना जाहिर करने की शर्त पर कहा कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट तकनीकी खामी के कारण हुआ या फिर यह निशाना बनाकर किया गया हमला था. यह विस्फोट इराक की संसद द्वारा लंबे समय से प्रतीक्षित मतदान के जरिये एक नए मंत्रिमंडल को मंजूरी दिए जाने के दो दिन बाद हुआ.
ये भी पढ़े :BJP सांसद प्रवेश वर्मा ने किया था चैलेंज, यमुना के पानी में नहाए दिल्ली जलबोर्ड के डायरेक्टर