Gaza: गाजा में सोमवार को इजराइली हमले में कम से कम सात सहायता कर्मी मारे गए. जब स्ट्राइक हुई तो वर्ल्ड सेंट्रल किचन (World Central Kitchen) के कर्मचारी भोजन वितरित कर रहे थे. घटना के बाद चैरिटी को गाजा में अपना ऑपरेशन सस्पेंड करना पड़ा है.
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्वीकार किया है कि हमले में निर्दोष लोग मारे गए हैं. नेतन्याहू ने एक बयान में कहा कि अधिकारी घटना की गहनता से जांच कर रहे हैं और ऐसा दोबारा न हो इसके लिए हर संभव प्रयास करेंगे.
इजराइली सेना ने भी गाजा पर हमले में मारे गए सात सहायता कर्मियों की मौत पर गंभीर दुख व्यक्त किया, लेकिन (हमले की) जिम्मेदारी स्वीकार करने से इनकार कर दिया.
शीर्ष सैन्य प्रवक्ता, रियर एडमिरल डेनियल हागारी ने मंगलवार को कहा कि अधिकारी शीर्ष स्तर पर घटना की समीक्षा कर रहे हैं. उनका कहना है कि एक स्वतंत्र जांच शुरू की जाएगी जो ''हमें ऐसी घटना दोबारा होने के जोखिम को कम करने में मदद करेगी.''
(Input- PTI)
Viral: चिकन बना फीका तो पत्नी को छत से फेंका, और फिर जो हुआ...खुद ही Video देख लीजिए