Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. मुशर्रफ को मंगलवार को उनके रिश्तेदारों और कई सेवानिवृत्त और सेवारत सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी में सैन्य सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया. हालांकि इस जनाजा-ए-नमाज में न तो राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने और न ही प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (President Arif Alvi, Prime Minister Shahbaz Sharif) ने हिस्सा लिया.
बता दें साल 1999 के करगिल युद्ध के मुख्य सूत्रधार और पाकिस्तान के अंतिम सैन्य शासक जनरल मुशर्रफ कई सालों से बीमार थे और उनका दुबई के एक अस्पताल में 79 साल की उम्र में रविवार को निधन हो गया था. पाकिस्तान में उनके खिलाफ लगे आरोपों से बचने के लिए वह 2016 से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रह रहे थे.
यह भी पढ़ें: Pervez Musharraf: दिल्ली से परवेज मुशर्रफ का रहा बेहद खास रिश्ता, भारत आकर जब हो गए थे भावुक