USA News: अमेरिका के चर्चित अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड हत्याकांड (George Flyod's Murder)में आखिरकार 2 साल बाद इंसाफ हुआ है. दोषी पुलिस अधिकारी 'एलेक्जेंडर कुएंग' (Ex-officer J Alexander Kueng ) को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई गई है. गौरतलब है कि 'एलेक्जेंडर कुएंग' पहले से ही इस मामले में जेल में बंद है.
बता दें कि अमेरिकी मूल के अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड (George Flyod) की हत्या का वीडियो वायरल होने से पूरे अमेरिका में हाहाकार मच गया था. वीडियों में ये देखा गया था कि पुलिसकर्मी ने फ्लॉयड की गर्दन को काफी देर तक अपने घुटने से दबा कर रखा था, जिसके बाद दम घुटने से उसकी मौत हो गई थी.
यहां भी क्लिक करें: Indonesia News: शादी से पहले सेक्स बैन करने पर मचा बवाल, पर्यटकों में खौफ