हिन्दुस्तान की राजधानी दिल्ली (Delhi) के बाद जर्मनी (Germany) से भी कांझावाला कांड की तरह ही एक घटना सामने आई है. यहां रेकलिंगहॉसन (Recklinghausen) कस्बे में गुरुवार को दो बच्चे न सिर्फ ट्रेन से टकरा गए, बल्कि काफी दूर तक घसीटे भी गए. इस घटना में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दूसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल है. स्थानीय पुलिस के मुताबिक कई युवा इस ट्रेन दुर्घटना में शामिल थे.
केवल एक हादसा या कोई साजिश?
मामले की जांच जारी है. हालांकि पुलिस ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि ये केवल एक हादसा था, जानबूझ कर अंजाम दी गई कोई साजिश. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि करीब 35 दमकलकर्मियों और बचाव कर्मियों को एक पूर्व फ्रेट यार्ड के पास दुर्घटना स्थल पर तैनात किया गया था.