Germany On Rahul Gandhi: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद सदस्यता रद्द होने से देश में सियासी बवाल मचा हुआ है. वहीं अब इस मामले में अमेरिका के बाद जर्मनी (Germany) की भी एंट्री हो गई है. मीडिया से बात करते हुए जर्मनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि राहुल गांधी के मामले में न्यायिक स्वतंत्रता और मौलिक लोकतांत्रिक सिद्धांत लागू किए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार को पता चला है कि राहुल गांधी फैसले के खिलाफ अपील कर सकते हैं, इससे ये पता चलेगा कि सदस्यता रद्द होने का आधार क्या है. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने जर्मनी की प्रवक्ता के बयान के ट्वीट को शेयर कर मामले में संज्ञान लेने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है.