शुक्रवार को जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में बंदूकधारियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. यहां एक चर्च में हुई गोलीबारी में 6 लोगों के मारे जाने की खबर है. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, हमलावर के बारे में अभी कोई सटीक जानकारी नही मिल पाई है. मौके पर बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है.
हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि हमलावर एक था या एक से ज्यादा, लेकिन पुलिस इस मामले गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है. आसपास के सभी CCTV की जांच की जा रही है.