रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) में अपने नाम से तहलका मचाने वाला यूक्रेनी पायलट 'घोस्ट ऑफ कीव' मारा जा चुका है. यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि रूस के 40 से अधिक विमानों को मार गिराने वाले इस पायलट की पिछले महीने युद्ध के दौरान मौत हो गई थी.
यूक्रेनी वायु सेना के पायलट मेजर स्टीफन ताराबल्का (Stepan Tarabalka) को 'घोस्ट ऑफ कीव' के नाम से जाना जाता है. उन्होंने युद्ध के दौरान अपने मिग-29 लड़ाकू विमान से रूस के कई विमानों को मार गिराया था. रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौत 13 मार्च को रूस के एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल के हमले में हो गई थी.
ताराबाल्का को यूक्रेनियों ने तब "भगवान की ओर से भेजा गया देवदूत'' मान लिया था, जब यूक्रेनी सरकार ने बताया था कि उन्होंने जंग के पहले ही दिन 6 रूसी लड़ाकू विमानों को मार गिराया. उस वक्त उनकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई थी. इसी गोपनीयता के कारण उन्हें घोस्ट ऑफ कीव बुलाया जाने लगा.
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मरणोपरांत यूक्रेन के शीर्ष सम्मान से नवाजा गया
मेजर ताराबाल्का को जंग में अदम्य शौर्य के लिए मरणोपरांत यूक्रेन के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ द गोल्डन स्टार से नवाजा गया है. उन्हें यूक्रेन के हीरो का तमगा दिया गया है. उनके परिवार में पत्नी ओलेनिया और 8 साल का बेटा यारिक है. यूक्रेन के ताराबल्का का जन्म यूक्रेन के पश्चिम में कोरोलिव्का गांव में एक मजदूर वर्ग के परिवार में हुआ था. उन्होंने वायु सेना के खार्किव राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ाई की थी. स्थानीय सोशल मीडिया अकाउंट्स ने दावा किया है कि इस पायलट ने रूस के 40 से अधिक विमानों को गिराया था.
ये भी पढ़ें: UP News: BHU में इफ्तार पार्टी पर बढ़ा बवाल! गंगाजल लेकर VC के घर पहुंचे कुछ छात्र