USA: अमेरिका के शिकागो (Chicago) की सड़कों से एक भूखी-प्यासी महिला का वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है. महिला हैदराबाद (Hyderabad) की रहने वाली है, महिला का नाम सैयदा लुलु मिन्हाज जैदी (Syeda Lulu Minhaj Zaidi) है. रिपोर्ट के मुताबि सैयदा अमेरिका में इनफॉर्मेटिक में मास्टर डिग्री हासिल करने गई थी. जहां उसका सारा सामान चोरी हो गया. वो डिप्रेशन में चली गई. जिसके बाद उसकी हालत ऐसी हुई कि भारत में खलबली मच गई.
पीड़ित महिला की मां ने भारतीय विदेश मंत्रालय (Indian Ministry of External Affairs) से एक भावनात्मक अपील की है. उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) को एक चिट्ठी लिखी है और अपील की है कि किसी तरह उनकी बेटी को देश वापस लाया जाए.
यह भी पढ़ें: Telangana: तेलंगाना के सबसे ऊंचे झरने के पास फंसे 40 से ज्यादा पर्यटक, बचाव कार्य जारी
सैयदा लुलु मिन्हाज का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वीडियो बनाने वाला शख्स उसे खाने का सामान और पानी देता नजर आ रहा है.