इमरान खान (Imran Khan) के मुंह से निकली भारत की तारीफ, पाकिस्तान के विपक्षी नेताओं को रास नहीं आई है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) की वाइस प्रेजिडेंट मरियम नवाज (Pakistan Muslim League Vice President Maryam Nawaz) ने कहा है कि अगर इमरान को भारत ज्यादा ही पसंद है, तो उन्हें वहीं चले जाना चाहिए और पाकिस्तान छोड़ देना चाहिए.
मरियम ने 1 वोट से गिरी अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार का उदाहरण देकर इमरान पर हमला बोला. उन्होंने इमरान के लिए साइकोपैथ शब्द का इस्तेमाल किया और कहा कि उन्हें न तो पीएम और न ही पूर्व पीएम के तौर पर ट्रीट करना चाहिए. उन्होंने पूरे देश को बंधक बना रखा है, शर्मनाक!
शनिवार को नेशनल असेंबली (National Assembly of Pakistan) की कार्यवाही में अविश्वास प्रस्ताव भी लिस्टेड था लेकिन इमरान बहस के दौरान गैरहाजिर रहे. विपक्ष जहां पूरी ताकत से सदन में आया, सत्ता पक्ष के चुनिंदा सांसद ही नजर आए.
Maryam Nawaz हैं पाकिस्तान की सबसे 'पावरफुल' महिला, जिसने Imran Khan की नींद उड़ा दी है