अमेरिका ने सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के मास्टरमाइंड गोल्डी बरार की मौत की खबरों का खंडन किया है. कैलिफोर्निया में Fresno Police Department ने गोल्डी बरार की मौत वाली मीडिया रिपोर्ट्स पर कहा, " हाल ही में हत्या में मारे गए दो लोगों में से एक गोल्डी बरार नहीं है."
Fresno Bee newspaper के मुताबिक, पुलिस ने 2 मई को पुष्टि की कि यह घटना कनाडा स्थित गैंगस्टर से जुड़ी नहीं है, जो पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड है. पुलिस ने कहा कि डिपार्टमेंट को इंटरनेशनल मीडिया से कई कॉल्स आ रही थीं और ऑफिसर्स हत्याओं के बीच किसी भी संबंध को खारिज करने के लगातार काम में जुटे थे.
बता दें कि इससे पहले खबर थी कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी गोल्डी बरार मारा गया लेकिन अब इन खबरों पर अमेरिका ने विराम लगा दिया है. लॉरेंस के खास गुर्गो में शामिल गोल्डी बरार का नाम अभिनेता सलमान खान को धमकी देने के मामले में भी सामने आया है.