दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. कंपनी ने अपनी लीव पॉलिसी (Leave Policy) में बदलाव करते हुए अन्य छुट्टियों के साथ अनलिमिटेड टाइम ऑफ की भी पेशकश कर रहा है. जिसका मतलब कर्मचारियों के पास छुट्टियों की तय संख्या नहीं होगी और वे अनलिमिटेड छुट्टियां (Unlimited Holiday) ले सकेंगे. द वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसके अलावा कर्मचारियों को 10 कॉरपोरेट, लीव ऑफ अबसेंस, बीमार और मेंटल हेल्थ, परिवार में शोक पर छुट्टी समेत अन्य छुट्टियां मिलेंगी. जिन कर्मचारियों के पास बिना इस्तेमाल की गई छुट्टियां हैं, उन्हें उनकी सभी छुट्टियों के लिए पेमेंट दी जाएगी. हालांकि इसका फायदा अमेरिका में सैलरी पर काम करने वालों को ही मिलेगा.
इसे भी पढ़ें: 7 Continent Trip in 3 Days: 2 भारतीयों की जोड़ी का करिश्मा, 3 दिन में घूम लिए 7 महाद्वीप
इस लीव पॉलिसी का फायदा उन लोगों को नहीं मिलेगा, जो अमेरिका (America) के बाहर काम कर रहे हैं, या फ्रीलांस के तौर पर काम कर रहे हैं या फिर घंटे के आधार पर काम कर रहे हैं.