Good News For Medical Students: रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से यूक्रेन छोड़कर आए भारतीय छात्रों के लिए अच्छी खबर है. भारत दौरे पर आईं यूक्रेन की उप विदेश मंत्री (Emine Dzhaparova) ने ऐलान किया है कि जो मेडिकल छात्र (Indian Medical Students) युद्ध की वजह से अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख पाए थे. वे भारत में रहकर ही फाइनल एग्जाम दे सकेंगे. विदेश मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया कि भारतीय मेडिकल छात्रों के मुद्दे पर यूक्रेन की मंत्री ने बताया है कि यूक्रेन विदेशी मेडिकल छात्रों को उनके देश में से ही परीक्षा देने की अनुमति देगा.
मंत्री एमीन झापरोवा ने कहा कि पिछले साल रूसी आक्रमण के यूक्रेन से आए हजारों मेडिकल छात्र अब भारत में अपनी अंतिम या योग्यता परीक्षा दे सकेंगे. उन्होंने कहा कि 2,000 भारतीय छात्र यूक्रेन लौट आए थे.
यहां भी क्लिक करें: Russia ICBM Tests: रूस ने नई इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइल का किया परीक्षण, पूरे शहर को तबाह करने का रखती है दम