America : अमेरिका में हाल के महीनों में भारतीय छात्रों की मौत की घटनाओं को देखते हुए भारतीय दूतावास व वाणिज्य दूतावास ने छात्रों से संपर्क की पहल तेज कर दी है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया, ''अमेरिका में भारतीय छात्रों की मौत की कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुई हैं. इन मामलों की जांच की जा रही है.
''जायसवाल ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ''दूतावास और वाणिज्य दूतावासों ने हर संभव सहायता की है.न्याय पाने के लिए अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष इन मामलों को उचित रूप से उठाया गया है.
उन्होंने कहा, ''हमने छात्रों का मार्गदर्शन करने और उन्हें हर समय दूतावास व वाणिज्य दूतावासों के सहयोग का आश्वासन देने के लिए संपर्क पहल तेज कर दी है. उन्होंने कहा कि जनवरी से लेकर अब तक अमेरिका में विभिन्न घटनाओं में 10 से अधिक भारतीय छात्रों की मौत हुई है.