पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले पड़ोसी मुल्क में बड़ी हलचल है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. इसकी अटकले तब तेज हो गई जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय के यूट्यूब चैनल (Youtube channel) का नाम बदल दिया.
जानकारी के मुताबिक इमरान खान रविवार को इस्लामाबाद (Islamabad) में बुलाई गई सार्वजनिक रैली में पद छोड़ सकते हैं. रैली इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की ताकत का प्रदर्शन है, क्योंकि विपक्ष उनकी सरकार को हटाने के लिए नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव के लिए तैयार है. इसी को ध्यान में रखते हुए इमरान खान ने विपक्ष पर पाकिस्तान के विरोध को डकैती करार देते हुए अपने जवाबी हमले में कड़ा प्रहार किया है और लोगों से 27 मार्च को इस्लामाबाद के परेड ग्राउंड में बड़ी संख्या में आने की अपील की है.
दरअसल, इमरान खान के लिए राजनीतिक चुनौतियां तब और बढ़ गईं, जब बढ़ते आर्थिक संकट से जूझ रहे इमरान खान और सामाजिक चुनौतियों के रूप में उनकी सरकार विपक्ष द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों से जूझ रही है. जब उनकी सरकार आईएमएफ के साथ 6 अरब डॉलर के राहत पैकेज पर बातचीत कर रही है और बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रही है. इस्लामाबाद में पीपीपी के लंबे मार्च के बाद 8 मार्च को विपक्षी दलों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया था. विपक्ष को भरोसा है कि उसके प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी क्योंकि पीटीआई के कई विधायक पीएम इमरान खान के खिलाफ खुलकर सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें: Hate Speech Case: अनुराग ठाकुर मामले में HC ने कहा, मुस्कान के साथ कुछ कहा जाए तो कोई अपराध नहीं