Greece train accident: मंगलवार रात ग्रीस में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. यहां पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में अब तक 26 लोगों (26 killed) की मौत की खबर है, जबकि 85 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं. मौके पर राहत-बचाव (rescue operation) कार्य जारी है. खबर है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. घायलों में 25 की हालत काफी गंभीर है.
हादसे के बाद तस्वीरों में पटरियों के किनारे ट्रेन के डिब्बे दिखाई दिए. काफी देर तक ट्रेन से धुएं का गुबार उठता रहा. बता दें पैसेंजर ट्रेन उत्तरी एथेंस से थेसालोनिकी (Athens to Thessaloniki) जा रही थी. वहीं, थेसालोनिकी से एक मालगाड़ी लारिसा शहर की तरफ आ रही थी. लारिसा के पास ही दोनों ट्रोनों के आमने-सामने से टक्कर हो गई.
यह भी पढ़ें: Turkey में फिर आया विनाशकारी भूकंप, 1 की मौत 50 से ज्यादा घायल, 29 इमारतें भी हुईं जमींदोज