क्या अब अमेरिका (America) में बंदूक खरीदना या बंदूक का लाइसेंस बेहद मुश्किल हो जाएगा? दरअसल, ये सवाल इसलिए उठ रहे है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने एक कार्यकारी आदेश पर साइन किए है. इसका उद्देश्य बंदूकें खरीदने के लिए बैकग्राउंड की जांच को बढ़ावा देना है. ताकि बंदूकों का गलत इस्तेमाल न हो. गौरतलब है कि अमेरिका में अंधाधुंध गोलीबारी (firing) की कई घटनाएं सामने आ चुकी है. इस आदेश के मुताबिक, बंदूक की बिक्री के दौरान की जाने वाली बैकग्राउंड की जांच को मजबूती मिलेगी. राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि बंदूक खरीदने से पहले वेरिफिकेशन नॉर्मल बात है.
ये भी पढ़ें : UK PM Rishi Sunak: ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक को पालतू कुत्ते को लेकर पुलिस ने चेताया, जानिए पूरा मामला