America Firing: अमेरिका (America) में एक बार से फिर से 'गन कल्चर' (Gun Culture) का दौर शुरू हो गया है. शुक्रवार (Friday) को यहां के नार्थ कैरोलिना (Carolina, North) में अंधाधुंध फायरिंग(Firing) की घटना हुई, जिसमे एक पुलिसकर्मी सहित 5 लोगों (5 dead) के मारे जाने की खबर हैं. घटना के बाद पूरे इलाके में पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है. इतना हीव नहीं पुलिस ने हमलावर को भी पकड़ लिया है.
ये भी देखें : रूस से दिल्ली आई फ्लाइट में नहीं मिला बम, पुलिस को विमान में बम होने का आया था मेल
अमेरिकी सूचना एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक हमलावर अचानक भीड़ के बीच आ गया और फायरिंग शुरू कर दी. उसे रास्ते में जो भी दिखा, उसे गोलियों से भून डाला. इसी दौरान भीड़ में गोली लगने में 5 लोगों की जान चली गई. साथ ही कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है. हादसे के दौरान गोली लगने से एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल (A policeman seriously injured) हो गया. जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी. फिलहाल हमलावर पुलिस की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ की जा रही है.
ये भी देखें : नेताजी के निधन के बाद साथ आएंगे चाचा-भतीजा! शिवपाल ने कैसे दिया संकेत?
बता दें कि अमेरिका में इस तरह का ये पहला वाक्या नहीं है. इससे पहले भी इस तरीके की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. बीते दिनों कैलिफोर्निया के एक स्कूल में भी एक अज्ञात शख्स ने स्कूली बच्चों पर फायरिंग की थी. ऑकलैंड में भी हाल में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को टारगेट किया गया था. जिसमे करीब 17 बच्चों की मौत हो गई थी.