रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को दावा किया, "पिछले हफ्ते मॉस्को के कॉन्सर्ट हॉल पर हमला करने वाले बंदूकधारी ‘इस्लामिक कट्टरपंथी’ हैं." न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक में पुतिन ने कहा, "ये हत्याएं इस्लामी चरमपंथियों द्वारा की गईं."
रूस के कॉन्सर्ट हॉल पर हमला करने के मामले में पकड़े गए चार लोगों को रविवार को मॉस्को की एक अदालत में पेश किया गया और उन पर आतंकवाद का आरोप लगाया गया. सुनवाई के दौरान आरोपियों ने अदालत को चोट के निशान भी दिखाए, एक व्यक्ति तो बमुश्किल से होश में था.
रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन ने कहा कि जांच अभी भी जारी है लेकिन संकल्प लिया कि ‘‘अपराधियों को दंडित किया जाएगा, वे दया के पात्र नहीं हैं.’’ अधिकारियों ने बताया कि मॉस्को के पश्चिमी बाहरी इलाके में क्रोकस सिटी हॉल पर शुक्रवार रात हुए हमले में 137 लोग मारे गए और 180 से अधिक घायल हो गए। उन्होंने बताया कि अब भी 97 लोग अस्पताल में भर्ती हैं.
UP: पीलीभीत में होली पर चली गोली! ढोल और म्यूजिक बजाने को लेकर भिड़ गए दो ग्रुप और फिर...