साउथ अफ्रीका (South Africa) में करोड़ों रुपये हड़पने के आरोपी गुप्ता ब्रदर्स (Gupta Brothers) को UAE में गिरफ्तार किया गया है. राजेश गुप्ता और अतुल गुप्ता पर आरोप है कि पूर्व अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब जुमा (Jacob Zuma) के काल में दोनों ने 15 बिलियन अफ्रीकी करेंसी की सरकारी अथॉरिटीज के जरिए लूट की थी. इंटरपोल की मदद से सोमवार को दोनों को अरेस्ट कर लिया गया है. हालांकि, तीसरे भाई अजय गुप्ता को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका. रिपोर्ट्स के मुताबिक गुप्ता ब्रदर्स ने राष्ट्रपति जैकब जुमा से अच्छे संबंधों का आर्थिक फायदा उठाया था. जुमा के काल में सीनियर लेवर पर हुई नियुक्तियों में गुप्ता ब्रदर्स का अहम रोल होता था.
ये भी देखें । OIC to India: इस्लामिक देशों के संगठन OIC की प्रतिक्रिया पर भारत का जवाब
अथॉरिटीज के मुताबिक गुप्ता ब्रदर्स साल 2018 में साउथ अफ्रीका छोड़कर दुबई पहुंचे थे. यही वो दौर था जब साउथ अफ्रीका में जैकब जुमा के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे थे और उनकी जगह सिरिल रामफोसा को राष्ट्रपति बनाए जाने की मांग जोर पकड़ रही थी. ख़बर है कि अब जल्द ही दोनों भाइयों को साउथ अफ्रीका लेकर जाया जाएगा.
भारत के सहारनपुर की रहने वाली गुप्ता फैमिली ने साल 1990 के आसपास साउथ अफ्रीका में शूज स्टोर खोला और उसके बाद पूरा परिवार वहीं बस गया. धीरे-धीरे गुप्ता फैमिली ने IT, मीडिया और खनन कंपनियां भी खोलीं जिनमें से ज्यादातर पर या तो ताला लग गया या उन्हें बेक दिया गया है.