मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद से जुड़ी एक शॉकिंग न्यूज दी है. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करने के बाद वो छुट्टी पर चले गए हैं. जस्टिन ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि उन्हें रामसे हंट सिंड्रोम (Ramsay Hunt Syndrome) डायग्नोस हुआ है जो कि फेशियल पैरालिसिस (Justin Bieber Partial Face Paralysis) की वजह बन रहा है. उनके आधे चेहरे पर पैरालिसिस हो गया है.
एक क्लिक पर जानें Live Updates in Hindi
फैंस कर रहे जस्टिन के लिए दुआ
जस्टिन के वीडियो जारी करने के बाद फैंस उनके लिए दुआ कर रहे हैं. जस्टिन बीबर के फैंस और हॉलीवुड के फेमस सेलेब्स वीडियो पर रिएक्शन देकर उनके जल्द ठीक होने की दुआ का रहे हैं. जस्टिन ने सभी को सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा, साथ ही उन्होंने वादा किया कि वह जल्द ठीक होकर वापस आ जाएंगे.
क्या है रामसे हंट सिंड्रोम?
रामसे हंट सिंड्रोम या आरएचएस (RHS) एक दुर्लभ तंत्रिका संबंधी बीमारी है. इसमें कान के आसपास, चेहरे पर या मुंह पर दर्दनाक चकत्ते निकल आते हैं. इसके अलावा मरीज के चेहरे पर पैरालिसिस यानी लकवा भी हो सकता है. इससे कान में बहरेपन की गंभीर समस्या भी हो सकती है. यह दुर्लभ बीमारी तब होती है जब वेरिसेला-जोस्टर वायरस (varicella-zoster virus) सिर की नस को संक्रमित करता है. यही वायरस बच्चों में चिकनपॉक्स और बड़ों में दाद का कारण भी बनता है.