चीन (China) से इटली पहुंची एक फ्लाइट के आधे यात्रियों के कोरोना संक्रमित (corona infected)पाए जाने से हड़कंप मच गया. इससे चीन से दूसरे देशों में कोरोना फैलने का खतरा और बढ़ गया है. यही वजह है कि भारत(india) और अमेरिका समेत सात देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों को विमान(flight) में सवार होने से पहले कोविड निगेटिव रिपोर्ट (covid negative report) पेश करना जरूरी कर दिया है. चीन से मिलान जा रही दो फ्लाइट में यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एक फ्लाइट के 92 यात्रियों में से 35 यानी 38 फीसदी और दूसरी के 120 यात्रियों में से 62 यानी 52 फीसदी यात्री कोविड पॉजिटिव (covid positive)पाए गए हैं.
ये भी देखे:एक महीने में दूसरी बार डाउन हुआ ट्विटर, लॉग इन करने में यूजर्स को हो रही दिक्कत
चीन से भारत आने वालों की जांच अनिवार्य
उधर, चीन अपनेयहां बड़े पैमाने पर कोरोना (covid) मरीज मिलने के बावजूद पाबंदियों में ढील दे रहा है. चीन में बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए भारत के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya)ने शनिवार को चीन से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी- पीसीआर (RT- PCR)जांच अनिवार्य कर दी गई है.
ये भी पढ़े:उज्बेकिस्तान में सिरप पीने से 18 बच्चों की मौत, भारतीय दवा कंपनी पर आरोप