दुनियाभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) के खतरे के बीच अब एक वायरस खानेवाला सूक्ष्मजीव (Microorganism) मिला है. आज तक की खबर के मुताबिक, हाल्टेरिया (Halteria) नाम का ये जीव साफ पानी में पाया जाता है. बताया जा रहा है कि यह एक प्रोटिस्ट जीव है. यह अपने बाल जैसे पतले सूंड़ को पानी में लहराकर वायरस (Virus) को पकड़ता है.
ये भी पढ़ें: Superbug: कोरोना के बीच सुपरबग का खौफ! तेजी से फैला तो हर साल 1 करोड़ की मौत की आशंका- स्टडी
अमेरिका स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ नेब्रास्का-लिंकन के वैज्ञानिकों ने ये खोज की. हालांकि पहले से ऐसे कुछ जीव हैं जो जरूरत पड़ने पर वायरस खाते हैं, जिन्हें वैज्ञानिक वीरोवोरी कहते हैं. लेकिन, पहली बार ऐसा कोई जीव मिला है जो सिर्फ वायरस खाता है. यानी ये जीव जितना ज्यादा खाना खाएगा, उतने ही ज्यादा वायरस का खात्म होगा. ऐसे में भविष्य में हो वायरसों पर काबू पाने के लिए इस जीव का इस्तेमाल किया जा सकता है.