हमास द्वारा रिहा की गई एक बुजुर्ग इजरायली बंधक का एक बयान सामने आया है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार रिहा हुई महिला ने कहा है कि "उसे 7 अक्टूबर को अपने क्षेत्र में ले जाने के दौरान गाजा स्थित संगठन हमास द्वारा पीटा गया था, लेकिन दो सप्ताह की कैद के दौरान उसके साथ अच्छा व्यवहार किया गया".
85 वर्षीय योचेवेद लिफ़शिट्ज़, उन दो महिलाओं में से एक हैं, जिन्हें सोमवार को मुक्त किया गया. लगभग 220 बंधक अभी भी हमास के कब्जे में हैं. व्हीलचेयर पर बैठी, कमज़ोर दिखती लिफ़शिट्ज़ ने संवाददाताओं से कहा कि "जब उन्हें गाजा के भीतर सुरंग में रखा गया था, तब एक डॉक्टर ने उनसे मुलाकात की थी और उनकी सभी ज़रूरतों का ध्यान रखा गया था".
ये भी पढ़ें: Russia: राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को आया हार्ट अटैक! खुफिया अधिकारियों के हवाले से सामने आई खबर
आपको बता दें कि 7 अक्टूबर को दक्षिणी इज़राइल पर हमले में गाजा समूह द्वारा 1400 इज़राइलियों को मारने के बाद से इज़राइल ने हमास के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है.