Israel-Palestine Conflict: फिलिस्तीनी समर्थक संगठन हमास और इजराइल में जबरदस्त जंग जारी है. दोनों तरफ से अटैक किया जा रहा है. इजराइल के कई नागरिकों को निशाना बनाया गया है. तो वहीं जवाब हमले में इजराइल ने गाजा पट्टी पर बम बरसाए हैं. जिसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है.
इसी बीच सोशल मीडिया पर इजराइली लोगों को बंधक बनाने के वीडियो सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जिसमें हमास के लड़ाके कुछ लोगों को बंधक बनाते दिख रहे हैं. देखने में ये लोग आम नागरिक लग रहे हैं.
यहां भी क्लिक करें: Israel-Palestine Conflict: हमास के हमले पर बोला अमेरिका, हम इजराइल के साथ खड़े
वहीं, ऐसी भी खबरे हैं कि हमास के लड़ाके इजराइल के शहरों में घुस गए हैं. हमास के लड़ाकों ने इजराइल की कई इमारतों पर भी कब्जा किया है और कई सैन्य ठिकानों पर भी कब्जा किया है.
बता दें कि फिलिस्तीन समर्थित संगठन हमास (Hamas) ने शनिवार सुबह इजराइल पर एक साथ कई रॉकेट बरसाकर हमला कर दिया था. जिसके बाद से इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध का ऐलान कर दिया था.