Israel-Hamas War: हमास ने कहा है कि इजराइल के साथ युद्ध में उसका एक टॉप कमांडर मारा गया है. हमास ने रविवार को अहमद अल-गंदौर की मौत की घोषणा की. हालांकि यह नहीं बताया कि वह कब और कहां मारा गया. बता दें कि अल-गंदौर हमास की सशस्त्र शाखा का एक उच्च पदस्थ सदस्य और उत्तरी गाजा में हमास का टॉप कमांडर था.
वाशिंगटन स्थित 'काउंटर एक्सट्रीमिज्म प्रोजेक्ट' के मुताबिक 2002 तक उसे मारने के लिए इजराइल द्वारा किए गए कम से कम तीन प्रयासों में वह बच गया था.
Israel-Hamas War: इजराइली सेना ने जारी किया बंधकों के परिवार से मिलने का भावुक वीडियो