होनोलुलु (Honolulu) से हवाई (Hawaii) के लिए उड़ान भरा एक विमान (plane) उस वक्त हादसे (accident) का शिकार हो गया जब उड़ान भरने (takeoff) के मात्र आधे घंटे बाद तूफान (storm) ने रास्ता रोका. अचानक उठे तूफान से विमान जोर से हिलने लगा और यात्री खुद को संभाल नहीं पाए. इस दौरान करीब 13 यात्रियों और 3 क्रू मेंबर्स को चोटें आईं इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर है.
Viral Video: नग्न होकर महिला ने काटा बवाल, होटल कर्मचारियों के साथ की मारपीट
एक यात्री ने हवाई न्यूज को बताया कि जब तूफान आया तो उनकी मां नीचे बैठ गई उन्हें इतना भी समय नहीं मिला कि वो सेफ्टी बेल्ट बांध सकें. इसके बाद अचानक उछल गईं और विमान की सीलिंग से जा टकराईं. विमान में 278 यात्री और 10 क्रू मेंबर सवार थे.