Black Hole Sound: हमारे ब्रह्मांड में मौजूद सबसे ज्यादा रहस्यमयी जगहों में से एक है ब्लैक होल (Black Hole). नासा के वैज्ञानिकों ने पहली बार इसी ब्लैक होल की आवाज को रिकॉर्ड कर इसका वीडियो शेयर किया है. ये इसलिए भी अहम है क्योंकि ब्लैक होल अंतरिक्ष (space) की ऐसी जगह है जहां पर गुरुत्वाकर्षण बल (gravitational force) बहुत ज्यादा मात्रा में होता है. जिसके कारण एक तो ये ग्रहों को निगल जाता है दूसरे प्रकाश भी इससे पार होकर नहीं जा पाता और ये ब्लैक होल बन जाता है. इसके अलावा अब तक ये माना जाता था कि अंतरिक्ष खाली है लिहाजा इसमें आवाज (sound) ट्रैवेल नहीं कर सकती. पहले आप इसकी आवाज सुनें फिर इस पर आगे की कहानी बताते हैं.
सैटेलाइट ने रिकॉर्ड की ब्लैक होल की आवाज
नासा की सैटेलाइट ने ब्लैक होल की आवाज को रिकॉर्ड किया
पहली बार साल 2003 में ब्लैक होल की आवाज रिकॉर्ड की गई
गर्म गैसों में तरंग पैदा होने से ये आवाज पैदा होती है
ये आवाज इतनी कम थी कि इंसानों को सुनाई नहीं देती
डेटा का सोनिफिकेशन करके इसे सुनने लायक बनाया गया
ये आवाज असली फ्रिक्वेंसी से 1440 लाख करोड़ गुना ज्यादा है
ये आवाज एक कंपन है, जो सुनने में बेहद डरावनी है
ये भी पढ़ें: सेकंडों में मिट जाएगा नोएडा का ट्विन टावर! 10 मिनट तक छाया रहेगा अंधेरा...देखें रिपोर्ट
कहां से दर्ज की गई ये आवाज
आपको बता दें कि ये आवाज जिस ब्लैक होल के पास से रिकॉर्ड की गई है, वह हमारे ग्रह यानी पृथ्वी से 20 करोड़ प्रकाश वर्ष (light year) दूर है. यहां आपको ये भी बता दें कि एक प्रकाश वर्ष वो दूरी है जो प्रकाश एक साल में तय करता है. लिहाजा आप इसकी दूरी का अंदाजा लगा सकते हैं. इस आवाज को लेकर खगोलविदों का मानना है कि ब्लैक होल से निकली दबाव तरंगों ने क्लस्टर की गैसों को गर्म कर दिया और इस तरंग को इंसानों के सुनने के लिए ध्वनि तरंग में बदला जा सकता है. ये आवाज किसी डरावनी फिल्म की साउंडट्रैक जैसी है.