China Heatwave: चीन इन दिनों गर्मी की भीषण समस्या से जूझ रहा है. यहां 61 साल की सबसे भयंकर गर्मी पड़ रही है. इस वजह से कई शहर अंधेरे में डूब गए हैं. बिजली की कमी से निपटने के लिए चीन में शॉपिंग मॉल (Shoping Mall) में पाबंदी लगा दी गई है. बारिश (Rain) ना होने की वजह से चीन के कई इलाकों में भयंकर सूखा पड़ गया है. बिजली संकट से लोग परेशान हैं. यहां जुलाई में पिछले साल की तुलना में 40% कम बारिश हुई है, जो 1961 के बाद से जुलाई महीने में सबसे कम बारिश का रिकॉर्ड है. हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि सूखे से चीन के सिचुआन, हुबेई, हुनान, जियांग्शी, अनहुई और चोंगक्विंग प्रांत में 24.6 लाख लोग और 22 लाख हेक्टेयर खेती की जमीन प्रभावित हो गई है.
सूखे से प्रभावित इलाकों में बारिश कराने के लिए क्लाउड सीडिंग
इस बीच बिजली की कमी के चलते चीन चोंगक्विंग शहर में मॉल खुलने के समय को कम कर दिया गया है. अधिकारियों ने कहा है कि तापमान और मांग में कमी होने तक सभी शॉपिंग मॉल को सिर्फ शाम 4:00 बजे से रात 9:00 बजे तक ही खोला जा सकता है. चीन ने भीषण गर्मी से निपटने के लिए यांग्त्जी नदी के आसपास सूखे से प्रभावित इलाकों में बारिश कराने के लिए क्लाउड सीडिंग ऑपरेशन भी चलाया है. हुबेई और कई दूसरे प्रांतों में केमिकल ले जाने वाले रॉकेट छोड़े जा रहे हैं ताकि बारिश हो, लेकिन बादलों का घेरा न होने की वजह से ये कोशिश नाकाम हो गई.
ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh News: मगरमच्छों से भरी नदी में फंसा था बच्चा, मौत को दी मात-VIDEO
चीन के इमर्जेंसी मैनेजमेंट मिनिस्ट्री के मुताबिक, सूखे की वजह से 7.80 लाख से ज्यादा लोगों को सरकार से सीधे मदद की जरूरत है. यांग्त्जी चीन की सबसे लंबी और दुनिया की तीसरी सबसे लंबी नदी है. तिब्बत के पठारों से निकलकर ये 4 हजार मील की लंबी यात्रा के बाद शंघाई के पास पूर्वी चीन सागर में गिरती है. यह चीन की सबसे उपजाऊ खेती की जमीनों को सींचती है. यांग्त्जी नदी चीन के 40 करोड़ लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराती है, लेकिन इस बार सूखे से इसकी मुख्य धारा में पानी का फ्लो पिछले 5 सालों के औसत से 50% से भी कम रह गया है.