Heavy Rain in Nepal: नेपाल के पर्वतीय जिलों में शनिवार को भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में एक पूरे परिवार के सभी सदस्यों सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई. नेपाल के राष्ट्रीय आपदा बचाव एवं न्यूनीकरण प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, राजधानी काठमांडू से लगभग 250 किलोमीटर पश्चिम में देश के पर्वतीय क्षेत्र में तीन अलग-अलग इलाकों में भूस्खलन के कारण मकान जमींदोज हो गए.
गुल्मी जिले के मलिका गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई, जब उनका मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया. मृतकों में एक दंपति, उनकी बहू और आठ महीने की बच्ची सहित दो पोते-पोती शामिल थे. अधिकारियों ने बताया कि पड़ोसी बागलुंग जिले में दो और स्यांगजा जिले में दो और लोगों की मौत हो गई.